ब‍िग बॉस 12 कंटेस्टेंट सृष्टि रोडे अपने बनते बिगड़ते रिश्तों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद से ही सृष्टि और रोहित सुचांती के अफेयर की खबरें पर जोरों पर रहीं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि सृष्टि का अब रोहित से ब्रेकअप हो गया है. बता दें कि रोहित से पहले सृष्टि मनीष नागदेव संग रिलेशनशिप में थीं. लेकिन बिग बॉस से बाहर निकलकर उन्होंने  मनीष से ब्रेकअप कर लिया.

स्पॉट बॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, सृष्टि और रोहित सुचांती का ब्रेकअप हो गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सृष्टि के जिंदगी में किसी नए शख्स की एंट्री हो चुकी है, जिसके साथ सृष्टि शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं.

इस बारे में जब रोहित सुचांती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सृष्टि और उनके बीच ब्रेकअप हो ही नहीं सकता है, क्योंकि वो दोनों कभी रिलेशनशिप में नहीं रहे.  रोहित ने कहा, 'सृष्टि कैसे मुझे छोड़ सकती हैं, जब हम एक दूसरे को डेट ही नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ अच्छे दोस्त थे और वही रहेंगे. इन दिनों सृष्टि ट्रैवल कर रही हैं. अगर उनके किसी के साथ शादी करने के प्लान हैं, तो इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता है.' बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 से निकने के बाद ही सृष्टि रोडे ने 3 साल के रिश्ते के बाद अपने बॉयफ्रेंड मनीष नागदेव के साथ ब्रेकअप कर लिया था. सृष्टि और मनीष के ब्रेकअप की वजह रोहित सुचांती को माना गया.  इस खबर ने सभी को चौंका दिया था. दोनों ने अभी तक ब्रेकअप पर खुलकर बात नहीं की थी लेकिन अब बीते दिनों ब्रेकअप के 6 महीने बाद मनीष ने एक इमोशनल लेटर लिखकर बताया कि उनके साथ गलत हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक्स गर्लफ्रेंड सृष्टि पर आरोप भी लगाए हैं.

मनीष नागदेव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 पेज का लेटर लिखकर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ''पिछली बार प्यार में लिखा था. इस बार होश में लिख रहा हूं. जो होना था, वह हो चुका है. सभी को अपने सवालों का जवाब मिल गया है. सृष्टि ने मुझे धोखा दिया है. उसने मेरी भावनाओं के साथ खेला है.''

मनीष ने आगे लिखा, ''सृष्टि ने एक फोन कॉल में ही ब्रेकअप कर लिया. मैंने उससे पूछा कि क्या हम दोनों आमने-सामने बात कर सकते हैं. इसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हूं. ऐसे में मैं इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हूं.'' इसके साथ ही मनीष ने सृष्टि पर आरोप लगाते लिखा, ''जब सृष्टि बिग बॉस के घर में थीं तो मैंने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया. उनका प्रचार किया, पीआर देखा. उन्होंने मेरी मेहनत, नेटवर्क और कनेक्शन का इस्तेमाल किया.''


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement