मुंबई : गोरेगांव-पूर्व, आरे कॉलोनी के नेंसी तालाब में एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया था। आरे पुलिस भी उसकी पहचान को लेकर परेशान थी। किसी व्यक्ति द्वारा उक्त लाश की फोटो आरे कॉलोनी की संस्था ‘२४×७ आप की सेवा में’ डाल दिया गया। उसी के बाद उसकी पहचान सोहन चौहान (४५) के तौर पर हुई। वह जी टीवी चैनल में सीनियर प्रोड्यूसर के तौर पर कार्यरत था। उसने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या कर उसकी लाश को तालाब में फेंकी है? दोनों दिशा से आरे पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन रॉयल पाम स्थित रूबी बिल्डिंग के फ्लैट नंबर १२०५ में रहता था। पहले वह जी टीवी के सीरियल और फिल्मों में एनिमेशन का काम करता था। फिलहाल वह इंडिया गॉट टैलेंट सीजन ७ का सीनियर प्रोड्यूसर था। जब वह घर पर अकेला रह रहा था और उसकी पत्नी दिल्ली गई हुई थी। पड़ोसियों से पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि शनिवार को उसकी नौकरानी घर पर आई थी। फिलहाल पुलिस नौकरानी का पता लगाने की कोशिश कर रही है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस बता सकती है कि सोहन ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है?


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement