बच्चों-पत्नी संग रोड ट्रिप पर निकले अजय देवगन, फैंस बोले- पिक्चर परफेक्ट फैमिली
देवगन फैमिली रोड ट्रिप पर है. काजोल ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. फोटो में काजोल, अजय, युग और न्यासा देवगन नजर आ रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए काजोल ने लिखा- "Grumbles, rumbles and potato chips... road trip. Finally!" फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर अब तक तस्वीर को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
एक यूजर ने लिखा- पिक्चर परफेक्ट फैमिली. न्यासा शानदार लग रही हैं. वहीं दूसरे ने लिखा- युग बहुत क्यूट है, काजोल मैम आप बहुत सुंदर लग रही हैं, अजय सर भी ग्रेट लग रहे हैं.
पिछले साल एक इवेंट में, काजोल ने खुलासा किया कि वो न्यास और युग के लिए एक "हिटलर मां" थी. काजोल ने कहा था- मैं एक हिटलर मां हूं... मैं एक सख्त मां हूं, अजय बहुत अच्छे और कूल हैं... लेकिन उन्होंने महसूस किया है कि कभी-कभी सख्त होना जरूरी है. मैं 30 प्रतिशत सख्त हूं, 70 प्रतिशत कूल. बता दें कि काजोल और अजय अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं. उन्हें पूरा टाइम देते हैं. दोनों अक्सर अपने बच्चों संग वेकेशन के लिए जाते रहते हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय देवगन आखिरी बार फिल्म दे दे प्यार दे में नजर आए थे. फिल्म में रकुल प्रीत और तब्बू उनके अपोजिट रोल में थीं. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया था.
अजय देवगन फिलहाल 'तानाजी: द अनसंग हीरो' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के साथ ही ओम राउत अपनी डायरेक्शन पारी की शुरुआत करेंगे. इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी नज़र आएंगे.