साल 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क में अमृता राव ने एक सिंपल कॉलेज गोइंग गर्ल पायल मेहरा का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट शाहिद कपूर थे। अब इस फिल्म का रीमेक बनने जा रहा है और सबकी नजर पायल के किरदार के लिए नई ऐक्ट्रेस पर है। इन रोल के लिए खुद अमृता राव की पहली पसंद सारा अली खान हैं।  बता दें कि इस फिल्म से शाहिद कपूर को लीड ऐक्टर के तौर पर लॉन्च किया गया था। अब इसका रीमेक बनाए जाने की खबरें हैं जिसमें शाहिद के भाई ईशान खट्टर लीड रोल प्ले करेंगे। पायल के किरदार के लिए जब अमृता से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं आज जैसी दिखती हूं, वैसे तो मुझे ही ईशान खट्टर के ऑपोजिट कास्ट कर लेना चाहिए।' इस रोल के लिए अमृता को चार ऑप्शन दिए गए जिनमें से उन्हें एक को चुनना था। पायल के रोल के लिए अमृता से पूछा गया कि वह जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया में से किसे देखना पसंद करेंगी। इसपर उन्होंने कहा कि यह रोल सारा कर सकती हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement