Latest News

सुपरस्टार शाहरुख खान ने कहा है कि उन्होंने अपने बेटे की वजह से फिल्म द लॉयन किंग 40 बार देखी है। उन्होंने कहा, जैसे ही यह फिल्म आई हमने देखना शुरू किया। हमारे तीन बच्चे अलग-अलग उम्र के हैं। पिज्ज़ा, डोसा या जो भी बच्चे पसंद करते हैं उनके साथ हमने उनके साथ मूवी थिअटर का माहौल बनाते हैं और फिर लॉयन किंग देखते हैं।  उन्होंने कहा, मैंने यह फिल्म करीब 40 बार देखी। हां पूरी फिल्म नहीं लेकिन बच्चों के साथ बैठकर जब-तब देखी है। यहां बता दें कि डिज़नी की इस वीक रिलीज़ हो रही इस लाइव-ऐक्शन फिल्म के हिन्दी वर्जन में शाहरुख के बेटे आर्यन ने अपनी आवाज दी है। आर्यन ने गौरव भूमि कहे जाने वाले जंगल के राजा शेर मुफासा (शाहरुख खान की आवाज) के बेटे सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है। शाहरुख यह फिल्म तब देखते हैं जब उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ उस समय उन्हें क्या देखना चाहिए। उन्होंने कहा, दरअसल, जब आपको पता न हो कि अपने बच्चों को क्या दिखाएं तो आप कहिए कि चलो साथ बैठकर द लॉयन किंग देखते हैं। हमने अपने बनाए बेडरूम थिअटर में अपने बच्चों के साथ खूब वक्त बिताए। यहां तक कि अब भी हम हॉलिडे पर रहें या कहीं और, जब भी मौका मिलता है तो हम द लॉयन किंग या द जंगल बुक देखा करते हैं।' पहली बार 1994 में आई यह एनिमेटेड म्यूजिकल ड्रामा फिल्म नब्बे के दशक के बच्चों की फेवरिट रही है। डिज़नी की मशहूर फिल्म द लॉयन किंग के निर्माता-निर्देशक जॉन फेवरो इसे हाई क्वॉलिटी तकनीक से लैस करके दोबारा लेकर आए हैं। भारत में यह फिल्म इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज हो रही है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement