मुंबई : महाराष्ट्र कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष और तिवसा से विधायक यशोमती ठाकुर का एक विडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हो रही है। वायरल विडियो में वह अस्पताल में हंगामा करती हुई नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं इस विडियो में वह पुलिसकर्मियों को अपशब्द बोलती भी दिख रही हैं। दरअसल, यशोमती ठाकुर और पुलिस के बीच शुक्रवार को सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल में तीखी नोकझोंक देखने को मिली। वह यहां पर कर्नाटक कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल से मुलाकात का प्रयास कर रही थीं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से पूछा कि जब यहां कार्डियक यूनिट नहीं है तो हृदय की बीमारी का इलाज कैसे किया जा रहा है? 

विडियो में वह इसके बाद पुलिसकर्मियों से उलझती दिखीं। यशोमती ठाकुर को एक महिला पुलिसकर्मी समझाने की कोशिश करती है तो वह उससे कहती हैं, 'मुझे टच मत करो। मुझसे बहस मत करो, मैं अपने विधायक को देखना चाहती हूं।' इस बीच वह अस्पताल प्रबंधन के एक शख्स का हाथ पकड़ लेती हैं, जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी हाथ छुड़वाकर उन्हें दूर करते हैं। अस्पताल में मौजूद पुलिस अधिकारी यशोमती से वहां से जाने का आग्रह करते हैं। इस पर वह कहती हैं, 'नहीं जाऊंगी तो...।' यशोमती ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा, 'वर्दी में आप लोग मदद कर रहे हो, उन्हें पैसे खाने के लिए। बता दें कि इससे पहले भी वह विवादों में रही हैं। जल संसाधन को लेकर अधिकारियों से मीटिंग के वक्त कांग्रेस के ढेरों समर्थकों की मौजूदगी में यशोमती ठाकुर ने ना सिर्फ अधिकारियों को अपशब्द बोले थे बल्कि तोड़-फोड़ भी की थी। वहां पर मौजूद लोगों ने यशोमती को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वह तेज आवाज में अधिकारियों पर दोषारोपण के साथ उन्हें धमकाती भी रहीं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement