उत्तर प्रदेश पुलिस आम लोगों को यातायात के नियम का पाठ पढ़ाने के लिए नई-नई तरकीब अपना रही है. इस बार उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का का ग्राफिक्स शेयर किया है. इस ग्राफिक्स के टॉप पर लाल पट्टी में लिखा है- विरुष्का का आठवां वचन. इसके साथ दाहिने तरफ किनारे में उत्तर प्रदेश पुलिस का सिंबल बना हुआ है. इस ग्राफिक्स में दो बबल भी बनाए गए हैं. एक बबल में अनुष्का के हवाले से लिखा गया, 'मैं वचन देती हूं कि तुम जब भी बाइक से जाओगे, मैं हेलमेट देना नहीं भूलूंगी.' इसके साथ दूसरे बबल में विराट कोहली के हवाले से लिखा गया, 'मैं भी वचन देता हूं कि जब मैं तुम्हें कार में घुमाऊंगा, तो सीट बेल्ट जरूर पहनूंगा.'

इसके साथ ही पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वालों को कड़ी नसीहत देने की भी कोशिश की है. इस ग्राफिक्ट के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'हम भी वचन देते हैं कि जब भी कोई यातायात के किसी भी नियम का उल्लंघन करेगा, तो हम चालान अवश्य करेंगे. विरुष्का के आठवें वचन का पालन कर अपनी जोड़ी सात जन्मों तक सलामत रखें.' हम भी वचन देते हैं कि जब भी कोई यातायात के किसी भी नियम का उल्लंघन करेगा तो हम चालान अवश्य करेंगे ! यह पहली बार नहीं जब पुलिस ने कानून तोड़ने वालों को चेताने के लिए फिल्मी अंदाज अपनाया है. इससे पहले पुलिस ने फिल्मी अंदाज में अपराधियों को चेताया था. यूपी पुलिस ने ट्वीट किया था, 'अपराधी जब जुर्म के घोड़े पर सवार होकर जरायम की सड़क पर दौड़ता है, तो वो भूल जाता है कि ये सड़क जेल की काल कोठरी में खत्म होती है या पुलिस से मुठभेड़ में.'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement