स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा आज बड़े एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. सिद्धार्थ के फिल्मी करियर में उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है. आलिया भट्ट के साथ सिद्धार्थ के अफेयर की खबरें तो किसी से छिपी नहीं हैं. वहीं, अब जब कई बॉलीवुड सेलेब्स शादी कर रहे हैं, तो सिद्धार्थ ने भी शादी पर अपनी राय बताई है.

हाल ही में Deccan Chronicle को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ से पूछा गया कि वो शादी के बारे में क्या सोचते हैं? इसपर सिद्धार्थ ने कहा कि उनके पैरेंट्स की लव मैरिज हुई थी और वो पिछले 40 सालों से एक दूसरे के साथ खुशी से रह रहे हैं. सिद्धार्थ ने कहा कि उनके भाई और अंकल्स भी अपनी शादी से काफी खुश हैं. सिद्धार्थ ने आगे बताया, 'पहले मेरे पैरेंट्स शादी के लिए मुझे इमोशनली ब्लैकमेल किया करते थे. लेकिन अब शादी करने का कोई दबाव नहीं है. मैंने अभी कुछ प्लान नहीं किया है कि मैं लव मैरिज करूंगा या अरेंज. जो होना होगा हो जाएगा.'

सिद्धार्थ का कहना है कि लव हो या अरेंज वो दोनों तरीके से शादी करने के लिए तैयार हैं. वहीं, बीते दिनों ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं. लेकिन जब तारा सुतारिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने डेटिंग की खबरों को गलत बताते हुए कहा कि वो और सिद्धार्थ सिर्फ अच्छे दोस्त होने के साथ पड़ोसी भी हैं.

वहीं सिद्धार्थकी प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी फिल्म जबरिया जोड़ी जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सिद्धार्थ के साथ परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. ये फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement