बॉलिवुड की बेहतरीन अदाकारा रहीं श्रीदेवी से शायद ही कोई वर्तमान हिरोइन प्रेरित नहीं होगी। अपने पूरे करियर में श्रीदेवी ने हर जॉनर के अलग-अलग किरदारों से सभी को प्रभावित किया था। करीना कपूर भी श्रीदेवी से बचपन से ही प्रभावित रही हैं। हाल में उन्होंने यह बताया है कि वह भी श्रीदेवी के निभाए एक किरदार को पर्दे पर निभाना चाहती हैं।  टीवी रिऐलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' के एक हालिया एपिसोड में करीना कपूर ने कहा कि वह फिल्म 'चालबाज' में निभाए गए श्रीदेवी के डबल रोल को करना चाहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अभी तक लगभग 35 बार इस फिल्म को देख चुकी हैं और किसी फिल्म में डबल रोल करना चाहती हैं। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement