कश्मीर खाली!, पर्यटकों का पलायन शुरू
श्रीनगर, केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा रही है। इसके बाद कल सरकार के कश्मीर खाली करने के आदेश ने पूरे सूबे में हलचल मचा दिया। अमरनाथ यात्रा के मार्ग में घातक हथियारों की बरामदगी के बाद सेना और प्रशासन दोनों सतर्क हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार को अमरनाथ यात्रियों पर हमले का इनपुट मिला है। अभी यहां लगभग एक लाख पर्यटक व श्रद्धालु मौजूद हैं। इन्हें कहा गया है कि वे कश्मीर से चले जाएं। इसके लिए एडवायजरी भी जारी कर दी गई है। इसके बाद पर्यटक कश्मीर से निकलने शुरू हो गए हैं और रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट व बस अड्डों पर भीड़ देखी जा रही है।
हमले की इनपुट मिलने के बाद सरकार पर्यटकों के प्रति चिंतित हो गई है। सरकार ने तीर्थयात्रियों और पर्यटकों से कश्मीर घाटी में अपने ठहराव और यात्रा की अवधि कम करने को कहा है। इतना ही नहीं, अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से जितना जल्दी हो सके, उतना जल्दी कश्मीर घाटी से लौटने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। जम्मू-कश्मीर के प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) की तरफ से जारी सिक्यॉरिटी एडवाइजरी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों से ‘यात्रा की अवधि कम करने’ और ‘जल्द से जल्द लौटने’ को कहा गया है। लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लन ने कल बताया कि अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-२४ बरामद किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान निर्मित बारूदी सुरंग और अन्य विस्फोटक बरामद हुए हैं। हालांकि जम्मू-कश्मीर भाजपा के अध्यक्ष रविंद्र रैना का कहना है कि अमरनाथ यात्रा तय शेड्यूल के मुताबिक १५ अगस्त तक जारी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं और डर का कोई माहौल नहीं है।