नई दिल्ली : भारत और वेस्ट इंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज शाम पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। 1-0 की लीड लेने वाली भारतीय टीम जहां सीरीज जीतने उतरेगी तो उसके करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव के निशाने पर एक खास रेकॉर्ड होगा। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप वनडे क्रिकेट में विकेटों का सैकड़ा लगाने से चार विकेट दूर हैं।  भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ कुलदीप की कोशिश होगी कि वह इस मैच में यह मुकाम हासिल कर लें। कुलदीप ने 2017 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही पदार्पण किया था। उनके अभी 53 वनडे मैचों में 96 विकेट हैं। अगर कुलदीप बुधवार के मैच में चार विकेट ले लेते हैं तो वह वनडे में भारत के लिए सबसे तेजी से 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह इस मामले में मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ देंगे।

शमी और बुमराह का रेकॉर्ड 

शमी ने 56 मैचों में 100 का आंकड़ा छुआ था, जबकि जसप्रीत बुमराह ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 57 मैच खेले थे। उल्लेखनीय है कि सबसे तेज वनडे क्रिकेट में 100 विकेट लेने की सूची में अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टॉप पर हैं। राशिद ने वनडे करियर के 100 विकेट महज 44 मैचों में ही झटक लिए थे। 

भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में इस समय 1-0 से आगे है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्ट इंडीज को 59 रनों से हराया था। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement