Latest News

मुंबई : मेट्रो 7 और 2-ए कॉरिडोर का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा करने के बाद मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने स्टेशन निर्माण के काम की रफ्तार बढ़ा दी है। जानकारी के अनुसार, एमएमआरडीए ने मेट्रो 7 और 2-ए कॉरिडोर के स्टेशनों पर 187 एस्कलेटर लगाने का निर्णय लिया है। अत्याधुनिक एस्कलेटर पर एमएमआरडीए ने करीब 101 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। 

अलग-अलग स्टेशनों पर जरूरत के हिसाब से 6, 8 और 9 एस्कलेटर लगाने की योजना बनाई है। योजना के तहत पहला एस्कलेटर अंधेरी (पूर्व) से दहिसर (पूर्व) के बीच बन रहे मेट्रो 7 के बाणडोंगरी स्टेशन पर लगाया गया। 16.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो 7 के मार्ग के 13 स्टेशनों पर कुल 82 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। 

इसमें से अंधेरी (पूर्व), जेवीएलआर जंक्शन, महानंदा, आरे, पठानवाडी, बाणडोंगरी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, मागाठाणे, देवीपाडा, नैशनल पार्क और ओव्हरी पाडा स्टेशनों पर 6 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। शंकर नगर और पुष्पा पार्क स्टेशन पर 8 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। एमएमआरडीए के मुताबिक, मेट्रो 7 कॉरिडोर मार्ग के एस्कलेटर पर 48.30 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 

दहिसर से डीएन नगर तक मेट्रो 2 ए कॉरिडोर के स्टेशनों पर 53 करोड़ रुपये की लागत से 105 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। इसमें से दहिसर, आंनद नगर, आईसी कॉलोनी, एक्सर, डॉन बॉस्को, शीपोली, महावीर नगर, कामराज नगर, चारकोप, मालाड, कस्तूर पार्क, बांगुर नगर, गोरेगांव मेट्रो, आदर्श नगर, शास्त्री नगर स्टेशनों पर 6 एस्कलेटर लगाने की योजना है, जबकि डीएन नगर मेट्रो स्ट्रेशन पर 9 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। 

एमएमआरडीए के सह प्रकल्प संचालक दिलीप कवटकर के अनुसार, ये एस्कलेटर यूरोपियन मानकों पर खरे उतरे हैं और विश्व के सबसे उत्तम एस्कलेटर में से एक हैं। 187 एस्कलेटर एक घंटे में 7,300 यात्रियों को स्टेशन से नीचे या स्टेशन पर ले जाने में सक्षम हैं। एमएमआरडीए ने मेट्रो-7 का निर्माण कार्य 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 6 हजार 208 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो 7 का निर्माण किया जा रहा है। इसके बीच, कुल 14 स्टेशन होंगे। मेट्रो 7 को मेट्रो 1 और मेट्रो 2 ए से भी जोड़ा गया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement