Latest News

कोच्चि : केरल पुलिस ने शनिवार को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से कथित लिंक के आरोप में एक शख्स को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया रहीम (39) सेंट्रल केरल के कोडनगल्लूर इलाके का रहने वाला है। मिलिटरी इंटेलिजेंस को शक है कि लश्कर के आतंकी श्रीलंका के रास्ते समुद्र पार करके तमिलनाडु में घुसे हैं और दक्षिण भारत में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का प्लान बनाया जा रहा है।
रहीम को एर्नाकुलम फर्स्ट क्लास जुडिशल मैजिस्ट्रेट अदालत परिसर से गिरफ्तार किया गया, जहां वह सरेंडर के लिए आया था। उसको दबोचने के लिए राज्य में लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वायनाड की निवासी एक महिला रहीम की कथित रूप से सहयोगी है। शुक्रवार से पुलिस उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
खुफिया एजेंसियों ने रहीम को घुसपैठ करने वाले आतंकियों का मददगार बताया है। अब जांच एजेंसियां उनकी गतिविधियों के बारे में और जानकारी जुटाने के लिए कोच्चि सिटी पुलिस के संपर्क में हैं। तमिलनाडु पुलिस की एक टीम भी पूछताछ में मदद के लिए कोच्चि पहुंच गई है।
पकड़े गए रहीम ने 18 साल तक बहरीन में कार मकैनिक का काम किया था और वह 2018 के मध्य में अलुवा में एक हाइटेक गैराज चलाने के लिए लौट आया। इस साल जुलाई में वह फिर विजिट वीजा पर बहरीन गया था और पिछले गुरुवार को केरल लौटा। पिछले दो दिन से तमिलनाडु और केरल में सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश में जुटी थीं।
पुलिस ने शुक्रवार को वायनाड की महिला को पहले गैराज से पकड़ा और उसके जरिए रहीम से संपर्क की कोशिश की गई लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद त्रिशूर ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को कोडनगल्लूर में रहीम के घर की तलाशी ली लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। कोच्चि में पुलिस ने रहीम और महिला को हिरासत में लेने की पुष्टि की है लेकिन उन दोनों की गिरफ्तारी अभी नहीं दिखाई गई है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement