इंशाल्लाह की झोली में आए 190 करोड़ रुपये
संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाल्लाह उन फिल्मों में से एक है जिसका दर्शकों को सबसे ज्यादा इंतजार है। इस फिल्म में भंसाली और सलमान खान 2 दशक बाद साथ में काम करने जा रहे हैं। दोनों की पिछली फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा पहली बार सलमान खान और आलिया भट्ट एक-दूसरे के ऑपोजिट नजर आने वाले हैं। फिल्म की लंबे समय से चर्चा है और अब इसके बारे में एक और दिलचस्प बात सामने आई है। फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स (थिएटर में दिखाने के राइट्स) जिस कीमत पर बेची गई है उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार भंसाली ने इस फिल्म के थिएट्रिकल राइट्स 190 करोड़ रुपये में बेचे हैं। 'इंशाल्लाह' लंबे समय से सुर्खियों में है। फिल्म 2020 में रिलीज होगी और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है। एक रिपोर्ट के अनुसार भंसाली ने इस फिल्म को थिएटर में दिखाने के राइट्स को 165 करोड़ रुपये में बेचा है। इसके अलावा प्रमोशन और ऐडवर्टिजमेंट के लिए भी 25 करोड़ रुपये लिए गए हैं। इस तरह फिल्म की कीमत 190 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसे देखते हुए फिल्म के डिजिटल और सैटेलाइट्स राइट्स को भी ऊंची कीमत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि भंसाली इस फिल्म को सलमान खान की प्रॉडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स के साथ मिलकर बना रहे हैं। फिल्म की झोली में पहले ही इतनी बड़ी रकम आ जाने से मेकर्स काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में सलमान खान एक बिजनसमैन के रोल में दिखेंगे वहीं आलिया भट्ट फिल्म में स्ट्रगलिंग ऐक्टर की भूमिका में दिखाई देंगी।