लिव इन पार्टनर के साथ रहने वाले युवक की हत्या
नई दिल्ली । लाजपत नगर में मंगलवार को नेपाली मूल के 28 वर्षीय युवक सुनील तमंग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या से पहले उसे पीटा गया था, जिससे उसके शरीर पर गहरे जख्म बने हुए हैं। मूल रूप से नेपाल का रहने वाला सुनील तमंग लाजपत नगर-4 के ओल्ड डबल स्टोरी स्थित मकान नंबर-1/62 में एक साल से अपनी लिव-इन-पार्टनर के साथ किराए पर रह रहा था। वह लाजपत नगर के एक रेस्टोरेंट में वेटर था। मंगलवार शाम सुनील की लिव इन पार्टनर दोस्त के घर से वापस आई तो देखा कि सुनील खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ है। उसकी सूचना पर मकान मालिक ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
About The Reporter
The News Reporter works under the supervision of the News Director. The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for radio newscasts, produces in-depth radio features, and produces special reports as assigned.