यौन शोषण के आरोपों में फंसे साजिद खान का इस अभिनेता ने किया समर्थन, बोले- 'मीटू एक सीजन था'
तनुश्री दत्ता ने जब पिछले साल मीटू मूवमेंट शुरू किया तो बॉलीवुड के कई बड़े नाम फंसे। इन्हीं में से एक हैं निर्देशक साजिद खान। उन पर कई अभिनेत्रयों ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद 'हाउसफुल 4' के निर्माताओं ने उन्हें फिल्म से हटा दिया था हालांकि साजिद ने कहा था कि उन्हें अपनी बात रखने का मौका मिलना चाहिए। अब साजिद खान पर लगे आरोपों पर एक अभिनेता ने उनका समर्थन किया है। साजिद के समर्थन में चंकी पांडे ने कहा कि 'उन पर लगे ऐसे आरोप चौंकाने वाले थे। जब उन पर आरोप लगे तो निर्माताओं पर काफी दबाव था कि उन्हें फिल्म से हटा दिया जाए। फिल्म से हटाए जाने के बाद हमें उनके लिए बहुत बुरा लग रहा था।
एक एंटरनेटमेंट वेबसाइट के साथ बात करते हुए चंकी पांडे ने कहा कि 'मैं उन्हें बचपन से जानता हूं। उन पर लगे आरोप से हम हैरान थे। वह मीटू का सीजन था और हर कोई एक्सपोज हो रहा था। असल में मुझे काफी बुरा लगा था लेकिन हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। जब निमार्ताओं पर उन्हें हटाने का दबाव बना तो फरहाद सामजी को 'हाउसफुल 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी सौंपी गई।' चंकी पांडे ने कहा कि 'मामले को सही तरीके से सुलझाने का पूरा श्रेय निर्माता साजिद नाडियाडवाला को जाता है।' चंकी पांडे की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में वो 'साहो' में नजर आए। प्रभास और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिकाओं से सजी फिल्म में चंकी पांडे ने निगेटिव किरदार किया था। इसके अलावा वो 20 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'प्रस्थानम' में नजर आएंगे।