लल्लू की लैला फिल्म का ट्रेलर और गाने यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद से भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे के स्लिम फिट फिगर को लेकर चारों ओर चर्चा है। आम्रपाली के फैन्स भी चकित हैं कि उनकी पसंदीदा अदाकारा इतनी जल्दी स्लिम फिट कैसे हो गईं। दबी जुबान में यह चर्चा होने लगी कि उन्होंने वजन करने के लिए लिपोसक्शन सर्जरी कराई है। अब इसका जवाब खुद आम्रपाली दुबे ( Amrapali Dubey) ने दिया है। उन्होंने उनके खिलाफ अफवाह उड़ाने वालों को जवाब देते हुए कहा कि मैं ऐसी शख्सियत नहीं हूं कि किसी के दबाव में इस तरह का काम करूं। आम्रपाली ने कहा कि मैं लगातार जिम में वर्कआउट कर रही थी लेकिन पिछले कुछ महीनों में मैंने डायट पर काफी काम काम किया है।

मीडिया से बात करते हुए भोजपुरी ऐक्ट्रेस ने कहा कि मैं काफी फूडी हूं और चायनजी,पिज़्ज़ा देखकर कंट्रोल नहीं कर पाती हूं लेकिन अब मैंने यह सब खाना बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब वह सिर्फ घर का खाना डायट चार्ट के हिसाब से खाती हैं। उन्होंने बताय कि वजन कम करने में 70% काम डायट ने और 30% काम रेग्युलयर जिम के वर्कआउट ने किया। आम्रपाली ने यह भी बताया कि वह बॉडी शेमिंग में विश्वास नहीं करती हैं और जो जैसे कम्फर्टेबल है उसको वैसे ही रहना चाहिए। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जब तक डॉक्टरों की सलाह न हो और ऐसा करना जरूरी न हो लिपोसक्शन सर्जरी का सहारा वजन कम करने के लिए न लें। भोजपुरी ऐक्ट्रेस ने कहा कि जब मेरा वजन बढ़ा हुआ था तब मैंने सबसे ज्यादा फिल्में की हैं इसलिए यह सोचने का कोई तुक नहीं है कि वेट को लेकर मैं किसी दबाव में थी। आम्रपाली ने बताया कि वजन कम करने के पीछे असली वजह फिटनेस है। आम्रपाली ने कहा कि मुझे सुई चुभने से काफी डर लगता है और मैं ब्लड सैंपल देने में भी आसमान सिर पर उठा लेती हूं, ऐसे में जो लोग सोच रहे हैं कि मैंने लिपोसक्शन कराया है वे जान लें कि मैं इतनी पीड़ा नहीं बर्दाश्त कर सकती हूं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement