अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की फिल्म सेक्शन 375 रिलीज हो गई है. फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया है. मूवी को क्रिटिक्स ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ की जा रही है. मूवी को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सेक्शन 375 ब्रिलियंट मूवी है. मूवी का कंटेंट, डायरेक्शन और परफॉर्मेंस तीनो ही जबरदस्त हैं. ऋचा चड्ढा ने शानदार अदाकारी का प्रदर्शन दिया है. वहीं अक्षय खन्ना भी जबरदस्त हैं. 5 स्टार.

डायरेक्टर नीरज घायवान ने लिखा- बीते कुछ समय में ऐसा एंगेजिंग, बहुत अच्छे से रिसर्च इंडियन कोर्ट रूम ड्रामा देखने को नहीं मिला. विशेषाधिकार, इच्छा और सहमति में एक शानदार इंक्वायरी. ऋचा चड्ढा और अक्षय खन्ना की बहुत ही अच्छी परफॉर्मेंस. एक यूजर ने लिखा- अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की कोर्ट रूम ड्रामा एक ब्रेव फिल्म है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देती है और महत्वपूर्ण मुद्दे उठाती है. #RapistWomen विक्टिम नहीं हैं.

सेक्शन 375 डार्क, बोल्ड लेकिन पावरफुल फिल्म है. शानदार स्टोरीलाइन, कैची डायलॉग, बेहतरीन स्क्रीनप्ले, जबरदस्त सिनमेटोग्राफी और पावरफुल परफॉर्मेंस. ओवर ऑल एक्सीलेंट क्राइम थ्रीलर फिल्म. मस्ट वॉच. 4 स्टार. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं. उन्होंने फिल्म एंगेजिंग कोर्टरूम ड्राम बताया है. राइटिंग और डायरेक्शन टॉप नोट. अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा की ब्रीलियंट परफॉर्मेंस.  फिल्म महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाती है. बता दें कि फिल्म में अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा के अलावा मीरा चोपड़ा, राहुल भट्ट और तनुका लघाटे अहम किरदार निभा रहे हैं.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement