शुभमन गिल से जब उन्हें लेकर हो रही चर्चाओं के बारे में बात की जाती है तो वह शरमाते हुए जवाब देते हैं, मैं इन सब बातों के बारे में नहीं सोचता। मेरा ध्यान सिर्फ मेरी ट्रेनिंग पर है 20 वर्षीय एक बल्लेबाज से आप इसी तरह के जवाब की उम्मीद करते हैं। लेकिन जैसे-जैसे बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है आप समझ पाते हैं कि इस युवा चेहरे पर पीछे एक ठहराव और कुछ करने की लगन है। फरवरी 2018 में जब भारत ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी प्रतिभा और नैसर्गिक आक्रमक खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। शुभमन की उम्र करीब सात साल थी जब भारत ने 2007 वर्ल्ड टी20 का खिताब जीता। महेंद्र सिंह धोनी की टीम के हाथ में ट्रोफी देखकर उन्होंने क्रिकेट को गंभीरता से लेना शुरू किया।

क्रिकेट को लेकर उनकी पहली याद सचिन तेंडुलकर के बल्ले से निकले स्ट्रेट ड्राइव से जुड़ी है। हमारे सहयोगी  बातचीत में शुभमन उन पलों को याद करते हुए कहते हैं- ज्यादा तो नहीं याद लेकिन मुझे सचिन सर का स्ट्रेट ड्राइव मुझे जरूर याद है। मैं इसे देखकर रोमांचित हो जाता। जैसे-जैसे शुभमन ने खेल की दुनिया में अपना सफर आगे तय करना शुरू किया उनके कवर ड्राइव में विराट कोहली की झलक नजर आने लगी। इस पर उनकी राय साफ है। वह कहते हैं, 'मेरे रोल मॉडल्स हैं। मैं विराट भैया के वर्क एथिक्स से सीखना चाहता हूं लेकिन मुझे मालूम है कि हर खिलाड़ी अलग होता है और आप किसी की नकल नहीं कर सकते। गिल कहते हैं, मैं जानता हूं कि मैं पहली बॉल से हिट कर सकता हूं लेकिन साथ ही मुझे बड़ी पारियां खेलने का हुनर भी आता है। यह सब हालात पर निर्भर करता है। आजकल आपमें पहली ही गेंद से हिट करने की काबिलियत होनी चाहिए।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement