बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने किया नामांकन, बोले- मैं दूसरों के टिकट तय करता रहा हूं
मुंबई : बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को जारी सूची में अपने 12 विधायकों के टिकट काट दिए हैं। टिकट कटने वाले विधायकों की लिस्ट में महाराष्ट्र बीजेपी के कद्दावर नेता एकनाथ खडसे का भी नाम है। पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने के बावजूद खडसे ने मंगलवार को अपना नामांकन किया है। नामांकन करते हुए एकनाथ खडसे ने कहा है कि भले ही उनका नाम लिस्ट में ना हो, लेकिन उन्हें टिकट मिलने की संभावना अभी खत्म नहीं हुई है। खडसे ने यह भी कहा कि वह 42 साल से पार्टी के प्रति वफादार हैं और खुद दूसरों के टिकट तय करते रहे हैं।
मंगलवार को राज्य की मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर नामांकन करने वाले खडसे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह 42 वर्षों से बीजेपी से जुड़े हुए हैं और भले ही टिकट पाने वालों की सूची में उनका नाम ना हो, लेकिन उनके दावेदार होने की संभावना खत्म नहीं हुई है। अपने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए खडसे ने कहा,'मैंने अपना नामांकन कर दिया है और मैं नहीं जानता कि मेरी सीट शिवसेना के कोटे में है या बीजेपी के हिस्से में। मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि मैं 42 साल से बीजेपी का वफादार रहा हूं।'
खडसे ने कहा कि अगर पार्टी से वफादार होना अपराधी होने के बराबर है तो मैं अपराधी हूं। मैं बीते 25 साल से गोपीनाथ मुंडे और प्रमोद महाजन जी के साथ महाराष्ट्र बीजेपी के निर्णायकों में से एक रहा हूं। मैं उन नेताओं में से एक हूं जिसने एक वक्त पर दूसरों के टिकट तय किए हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव के लिए बीजेपी ने जिन 125 नेताओं के नामों का ऐलान किया है, उसमें एकनाथ खडसे का नाम शामिल नहीं है। एक जमाने में महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं में से एक रहे खडसे 2014 में देवेद्र फडणवीस सरकार में वित्त मंत्री रहे थे। बाद में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था।