Latest News

ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसाइटी में हुई रागिनी गायिका सुषमा की हत्या के बाद बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने नई मंडी चौकी इंचार्ज राजीव कौशिक को निलंबित कर दिया है। 19 अगस्त को गायिका पर बुलंदशहर में हमला हुआ था। एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश नई मंडी चौकी को दिए थे। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर उन्हें निलंबित किया गया है।
19 अगस्त को रागनी गायिका सुषमा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोतवाली देहात की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव मोसाना आई थी। उसी दौरान उस पर मोसाना निवसी प्रमोद ने जानलेवा हमला किया था। सुषमा की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए थे। देहात पुलिस ने काफी ना-नुकुर के बाद मामला दर्ज किया, किंतु डेढ़ माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। 23 सितंबर को सुषमा कुछ भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस कार्यालय पहुंची और एसएसपी संतोष कुमार सिंह से मिलकर अपनी हत्या की आशंका जताते हुए केस में कार्रवाई की गुहार लगाई।
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उसी दौरान देहात कोतवाली पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। मंगलवार रात 1 अक्तूबर की रात ग्रेनो में सुषमा की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। इसका पता चलते ही बुधवार दोपहर को बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने केस की विवेचना कर रहे नई मंडी चौकी प्रभारी राजीव कौशिक को निलंबित कर दिया।
जहांगीरपुर कस्बे की रहने वाली सुषमा रागिनी गायिका बीटा-2 थाना क्षेत्र की मित्रा सोसाइटी में रहती थी। उनका चार साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। वर्तमान में वह गजेंद्र भाटी के साथ लिव इन रिलेशन में रहती थी।
सूत्रों का कहना है कि हत्या करने वाले दोनों बदमाश घटना से 20 मिनट पहले मित्रा सोसाइटी में आकर छिप गए थे। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के जल्द पकड़े जाने का का दावा किया है।
पुलिस ने सुषमा के साथ लिव इन में रहने वाले गजेंद्र भाटी से पूछताछ की है। इसके अलावा कई अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement