इराक की राजधानी बगदाद में बीते चार दिनों से सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में अभी तक कम से कम 60 लोगों के मारे जाने की खबर है, इसके साथ ही करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों का यह आंकड़ा शुक्रवार को दोगुना हो गया. मरने वालों दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो देश में बढ़ती बेरोजगारी, खराब सार्वजनिक सेवाओं और बढ़ते भ्रष्टाचार की वजह से गुस्से में हैं. इन विरोध प्रदर्शनों में बड़ी संख्या में युवा शामिल हैं. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री उनसे झूठे वायदे कर रहे हैं.

 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement