Latest News

मुंबई : बीड़ जिले के सावरगांव स्थित भगवानगढ़ में विजयादशमी उत्सव को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है। 2014 में अमित शाह भगवान बाबा के दर्शन के लिए यहां आए थे। भारी भीड़ को संबोधित करते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि यहां जगह कम पड़ती दिखाई दे रही है। अभी भी यहां  लोगों के आने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रभक्ति देश को एक सूत्र में बांध सकती है। धारा 370 के माध्यम से राष्ट्रभक्ति दिखाई दी है। पीएम मोदी और अमित शाह ने जम्मू- कश्मीर से धारा 370 को हटाकर न्याय किया है। सामान्य और वंचितों के लिए गोपीनाथ मुंडे ने जो लड़ाई शुरू की, वह अभी भी जारी है। उम्मीदवारी का नामांकन भरते वक्त मैंने   पीएम मोदी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने मुझे खुश रहने के लिए कहा। उस वक्त मुझे एहसास हुआ कि मतों के बजाय लोगों के दिलों पर राज करना आवश्यक है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement