लाहौर: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सेहत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। भ्रष्टाचार रोधी निकाय के हिरासत केंद्र में प्लेटलेट की संख्या अत्यधिक घट जाने के बाद उनकी तबियत बिगड़ गई। शरीफ (69) 24 दिसंबर, 2018 से जेल की सजा काट रहे हैं जब जवाबदेही अदालत ने अल अजीजिया स्टील मिल्स मामले में उन्हें दोषी करार देकर सात साल की सजा सुनाई थी। तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ को सोमवार की रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शरीफ के निजी फिजिशियन डॉ अदनान खान ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट अत्यधिक घट गया है, यह कई प्रकार के रोगों की वजह से हो सकता है और इसके लिए अस्पताल में रख कर तत्काल इलाज की जरूरत है।” खान ने कहा, “मैंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल कदम उठाने का अनुरोध किया है।”
खान ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय जवाबदेही अदालत (एनएबी) की जेल में शरीफ से मुलाकात की और वह देखने से ही बीमार लग रहे थे। पीएमएल-एन अध्यक्ष एवं नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई की बिगड़ती सेहत के बावजूद उन्हें जल्द अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया। उन्होंने कहा कि अगर नवाज शरीफ को कुछ हुआ तो इसके लिए प्रधानमंत्री इमरान खान जिम्मेदार होंगे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement