मुंबई : विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में पैदा हुए अभूतपूर्व राजनीतिक परिस्थिति पर मंथन करने के लिए बीजेपी की तीन दिन चलने वाली बैठक गुरुवार को मुंबई में शुरू हो गई। गुरुवार को पहले दिन की बैठक में पार्टी ने सभी नवर्निवाचित विधायकों को बुलाया गया है। बैठक में बीजेपी को समर्थन करने वाले निर्दलीय विधायक भी शामिल हुए। देर रात तक बैठक जारी रही। दादर स्थित मुंबई बीजेपी कार्यालय में बैठक बुलाई चल रही है। बैठक शुरू होने से पहले बीजेपी नेता आशीष शेलार ने बताया कि पहले दिन सभी विधायक शामिल हैं। प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। शेलार के मुताबिक बीजेपी के सभी 105 विधायक के अलावा सहयोगी दल से जुड़े और निर्दलीय विधायक भी आए। बैठक में राज्य के राजनीतिक हालात, सूखे और बाढ़ की मार खाए किसानों ही हालत और पार्टी के आंतरिक चुनाव पर चर्चा हो रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement