असम : असम से स्पेशल सेल के हाथों गिरफ्तार 3 इस्लामिक स्टेट ऑफ सीरिया एंड इराक(ISIS) से प्रभावित 3 आतंकियों में से एक लुइत जमील जमान, असम के कृष्णोई इलाके में रहता है. जमील का 7 महीने पहले एक हिन्दू लड़की से अफेयर हुआ. इलाके के लोगों को पता चला तो लव जिहाद एंगल की खबर पूरे इलाके में फैली, जिसके बाद जमील और लड़की का ब्रेकअप हुआ. जमील और हिन्दू लड़की का फोटो जोड़ कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया था, जिसके बाद इलाके के लोग जमील के पीछे पड़े थे और मामला पुलिस के पास भी गया था. पूछताछ में जमील ने ये बात कबूल की. इस वारदात के बाद जमील का कहना है कि वो जेहादी ही हैं तो क्यों न जिहाद ही करें. जिसके बाद वो ग्रुप के लीडर रंजीत अली से संपर्क में आया. टेलीग्राम पर आईएसआईएस के बम बनाने वाले वीडियो से बम बनाना सीखा. टेलीग्राम पर काफी ध्रुवीकरण किया गया हैं. तीनों सोशल मीडिया पर लगातार इस्लाम और जिहाद के बारे में पढ़ते थे. साल 2017 में उज्जैन में ट्रेन में जो पाइप आईईडी बम से धमाका किया गया था, उसी तरह का आईईडी मिला है. गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISIS से प्रभावित तीन संदिग्धों की गिरफ्तारी की थी. इन तीनों को बम बनाने के सामान और आईईडी के साथ असम के गोलपाड़ा से पकड़ा गया था. जानकारी के मुताबिक ये दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करने की फिराक में थे. ये आतंकी रासमेल लोकल मेले में टेस्ट रन के तौर पर IED ब्लास्ट करने वाले थे. इस टेस्ट के बाद उनका टारगेट दिल्ली था.

आरोपियों के पास से IED, 1 किलो विस्फोटक और 2 विशेष चाकू बरामद हुए हैं. आरोपियों का नाम मुकद्दस इस्लाम, रंजीत अली और लुईस जमील जमाल है. जमील आधार सेंटर में काम करता था. दिल्ली में भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इनके संपर्क में थे. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी ने कहा कि हमने इनके पास से एख IED, 1 किलो विस्फोटक बरामद किया है. वे DIY वीडियो देखकर IED बनाना सीखे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement