पटना के IIT कैंपस में फायरिंग, कंस्ट्रक्शन कंपनी के 3 कर्मचारी घायल
बिहारः बिहार की राजधानी पटना से 30 किलोमीटर दूर बिहटा स्थित आईआईटी कैंपस में गोलीबारी की घटना सामने आई है. अपराधियों ने आईआईटी कैंपस में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इसमें कैंपस के अंदर भवन निर्माण का काम कर रहे कंस्ट्रक्शन कंपनी के तीन लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है. पहले चार मोटरसाइकिल पर सवार 8 अपराधी हथियारों से लैस होकर आईआईटी कैंपस के अंदर घुसे और फिर फायरिंग की. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए. वहीं, इस पूरे मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. पुलिस ने गोलीबारी की घटना में घायल तीनों लोगों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पूरा मामला रंगदारी का दिख रहा है. हालांकि इस मामले की जांच सभी एंगल से की जा रही है. इस मामले मे शामिल अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.