Latest News

मुंबई : मुंबई पुलिस ने एकतरफा प्यार में 19 वर्षीय छात्रा का अपहरण करने वाले 24 वर्षीय एक सिरफिरे आशिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता के परिजन ने आरोप लगाया है कि वह पिछले एक साल से उसकी बेटी का पीछा कर परेशान कर रहा था। कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम अक्षय दुबे है। दूसरी तरफ, अक्षय के पिता नागेंद्र दुबे ने भी बेटे की कथित प्रेमिका ध्वनि के परिजन के खिलाफ दहिसर पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत और उसे जान का खतरा होने का मामला दर्ज करवा रखा है। पिछले कुछ दिनों से दोनों गायब हैं, जिसे खोजना जोन-12 पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। ध्वनि बोरीवली में रहती है, जबकि अक्षय दहिसर का निवासी है। ध्वनि कांदिवली स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज में पढ़ती है। दोनों की मुलाकात करीब डेढ़ साल पहले मालाड में हुई थी। दोनों के बीच वॉट्सऐप के जरिए चैटिंग और दोस्ती हुई, जिसके बाद अक्षय को ध्वनि से एकतरफा प्यार हो गया। वह जब-तब ध्वनि से मिलने उसकी सोसाइटी में पहुंच जाता था, जिसका ध्वनि और उसके परिजन विरोध किया करते थे।

पुलिस के अनुसार, 9 दिसंबर की शाम को 5 बजे ध्वनि डांस क्लास के लिए कार्टर रोड गई थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तो परिजन को चिंता हुई और उन्होंने पुलिस स्टेशन का रुख किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर ध्वनि एक लड़के के साथ कहा-सुनी करते दिखाई दी। वह अक्षय था। दिलचस्प यह है कि सीसीटीवी से मिले एक अन्य फुटेज में ध्वनि आरोपी अक्षय की बाइक पर बैठकर जाते हुए दिखाई देती है। यह फुटेज दहिसर चेक नाके का है। जांच अधिकारियों का कहना है कि अगर अक्षय ने ध्वनि से जबरदस्ती की होती, तो वह बाइक पर आराम से बैठकर क्यों जा रही थी? क्या अक्षय ने ध्वनि को धमकी देकर जबरन बाइक पर बिठाया था? पुलिस इन सवालों का जवाब तलाशने में जुटी है। ध्वनि के परिजन का कहना है कि मार्च में भी ध्वनि को सोसाइटी से बाहर निकलने के दौरान अक्षय ने उसका हाथ पकड़ कर उसके साथ शादी करने का प्रस्ताव रखा था। शादी से इनकार करने पर उसने ध्वनि पर एसिड फेंकने की भी धमकी दी थी। इसीलिए उन्हें डर है कि अक्षय ध्वनि के साथ कोई गलत हरकत न कर बैठे। आरोप है कि अक्षय नशा करता है और उसके तीन-चार दोस्त चरसी हैं। एसिड फेंकने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने अक्षय को गिरफ्तार भी किया था।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement