खेल-खेल में कीटनाशक पीने से दो मासूमों की मौत
न्हीवाड़ा : थाना अंतर्गत कामता गांव में शनिवार दोपहर खेत को तैयार कर रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर 11 वर्षीय बालक के शरीर के कई टुकड़े हो गए। स्वजन को मृतक बालक का शव रोटावेटर से समेटकर टोकरी में निकालना पड़ा। शनिवार को कामता गांव निवासी किसान कीर्ति कुमार चंद्रवंशी ट्रैक्टर वाहन में रोटावेटर लगाकर खेत को बोवनी के लिए तैयार कर रहा था। किसान का बेटा अभय (11) ट्रैक्टर में पिता के साथ बैठा हुआ था। वाहन चलते समय बालक अभय अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से गिरकर चलते रोटावेटर में जा फंसा। बालक का शरीर घूमते रोटावेटर में मिट्टी की तरह पिस गया। कई टुकड़ों में फंसे बालक के शरीर को पुलिस ने ग्रामीणों व स्वजन की मदद से रोटावेटर से टोकरी में एकत्रित किया। नरसिंहपुर, खेत में स्थित घर में खेलते-खेलते तुअर के खेत में पहुंचे मासूम भाई-बहन ने वहां एक बर्तन में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना चीचली थाने के ग्राम टुडनी खैरी की है। टुडनी खैरी निवासी राजेश ठाकुर का घर खेत में बना है। शुक्रवार को उसकी पत्नी सोनाबाई (25) और दो बच्चे सोनिया (5) व कृष्णा (ढाई वर्ष) घर पर थे। सोनाबाई ने पुलिस को बताया कि दोनों बच्चे खेलते हुए पास में ही तुअर के खेत में चले गए और दोनों ने वहां एक बर्तन में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब उनकी तलाश में वह खेत में घुसी तो बच्चों को बेसुध देखकर उसने भी बर्तन में रखी वस्तु को यह जानने चख लिया कि आखिर यह क्या है, लेकिन ऐसा करते ही उसकी भी हालत खराब हो गई।.