अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से मांगे एक लाख
युवती का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये मांगने के आरोपित पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि युवक फोन कर अश्लील बातें करता है। अब अश्लील वीडियो वायरल की धमकी देकर बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस ने आरोपित साजन यादव पर 66 आईटी एक्ट, लज्जाभंग करने तथा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। तहरीर के मुताबिक साजन यादव ने कहीं से नंबर हासिल कर फोन किया। फोन काटने पर गाली देता था, फिर फोन करके अश्लील बातें करने लगा।
अब मना करने पर वह अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पहले तो युवती ने घरवालों को यह बात नहीं बताई। उसके बाद आरोपी ने युवती के भाई के मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजने लगा। मामला बढ़ने पर युवती ने घरवालों को जानकारी दी। उसके बाद वह घरवालों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।