Latest News

मुंबई : राज्य में सत्तासीन शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की महाविकास आघाडी बीएमसी में आपस में ही भिड़ गई। स्थायी समिति में जूनियर इंजिनियर भर्ती मामले में विरोधी दल नेता रवि राजा व अन्य नगरसेवकों को बोलने का अनुमति न मिलने के कारण विपक्षी कांग्रेस-राकांपा और सपा ने सभा त्याग कर दिया। जिससे शिवसेना अकेले पड़ गई। विपक्षी दलों ने उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया। इस कारण स्थायी कमिटी में जोरदार हंगामा हुआ। बैठक का बहिष्कार करने के बाद बीएमसी में विरोधी दल नेता रवि राजा ने कहा कि मुंबईकरों के हिट के लिए हम सभी लोग यहां हैं। इनकी समस्या के समाधान के लिए हमें बोलने का हक है। कोई हमारी आवाज दबाने का प्रयास न करे। उन्होंने शिवसेना को याद दिलाया कि हम महाविकास आघाडी में हैं, इसलिए सभी दलों की बातों को सुना जाना चाहिए। उन्होंने स्थाई समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव पर आरोप लगाया कि वह विरोधी दलों के नेताओं को बोलने नहीं दे रहे हैं। सपा के गुट नेता व विधायक रईस शेख ने भी जाधव के व्यवहार पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हमने बोलने नहीं दिया जा रहा है और प्रस्ताव को मंजूर कर लिया जाता है। इसका क्या मतलब है? मुंबईकरों के टैक्स की रकम हम बर्बाद नहीं होने देंगे। गुट नेताओं की बैठक में इस प्रस्ताव का विरोध हुआ था। उसके बाद दो बार यह प्रस्ताव पुनर्विचार के लिए भेजा गया था। इसके बावजूद बिना चर्चा के इसे मंजूर कर लिया गया। राकांपा गुट नेता राखी जाधव ने भी सत्ताधारी दल के व्यवहार पर नाराजगी जताई।
सायन अस्पताल का विकास अटका
सायन अस्पताल के कुछ विभागों की मरम्मत का काम होना है। लेकिन, खींचतान के कारण कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। पिछले तीन साल से यह काम रुका हुआ है। रवि राजा ने कहा कि इसके पीछे क्या राजनीति है, इसकी जांच होनी चाहिए। आॅपरेशन थिएटर की हालत खराब होने के कारण आॅपरेशन केस को नायर हॉस्पिटल रिफर किया जा रहा है। ऐसे में यदि किसी मरीज की जान चली गई, तो कौन जिम्मेदार होगा। उन्होंने पूछा कि बीएमसी में प्रस्तावों की मंजूरी के लिए स्थायी समिति 30 दिन का समय लेती है, जबकि अतिरिक्त आयुक्त की आॅफिस में फाइलें तीन महीने तक क्यों पड़ी रहती हैं? सपा गुट नेता राईस शेख ने आरोप लगाया कि सायन हॉस्पिटल के नवीनीकरण के काम का ठेका ऊंची दर पर देने का विरोध करने के कारण ही अतिरिक्त आयुक्त डॉ़ अश्विनी जोशी का तबादला करा दिया गया।
 

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement