Latest News

दिल्ली : दिल्ली के बाड़ा हिंदुराव इलाके में बैंक मैनेजर को विदेशी नस्ल की महंगी बिल्ली दिलाने का झांसा देकर ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस बाबत एफआईआर दर्ज कर ली है। गूगल पर नंबर खोजा था : पुलिस के अनुसार, पीड़ित साहिल राठी सार्वजनिक क्षेत्र के एक बैंक में कार्यरत हैं। वह सदर बाजार में रहते हैं। उन्हें पर्शियन नस्ल की पालतू बिल्ली की तलाश थी। इसके लिए उन्होंने 4 जनवरी को गूगल पर तलाश की, जहां उन्हें एक नंबर मिला। इस नंबर से उन्हें बिल्ली खरीदने की जानकारी मिली। लिंक भेजकर खाते से रकम उड़ा ली : एक दिन बाद उनके मोबाइल पर उसी नंबर से फोन आया और उन्हें भेजे गए लिंक पर पंजीकरण कराने के लिए कहा गया। उन्हें एम्बुलेंस से बिल्ली भेजने की बात कही गई, लेकिन पंजीकरण कराते ही उनके खाते से पांच हजार रुपये निकल गए, लेकिन बिल्ली नहीं मिली।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement