Latest News

दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के सरगना और नंदू गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वाहन चोर गिरोह का सरगना अजय उर्फ संजय ठाकुर हिमाचल से आकर किराए पर कमरा लेकर वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. वहीं नंदू गैंग के बदमाशों पर द्वारका जिले के बिंदापुर में रंगदारी न देने पर बिजनेसमैन को गोली मारने का आरोप है. वेस्ट जिले की पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने सूचना के आधार पर ट्रैप लगाकर होंडा सिटी कार से आ रहे ठाकुर को तिलक विहार इलाके में गिरफ्तार कर लिया. कार पर नंबर प्लेट नहीं लगा था. इंजन और चेसिस नंबर की जांच में कार के पश्चिम विहार ईस्ट थाना क्षेत्र से चुराए जाने का खुलासा हुआ. इस संबंध में डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के बाद चोरी के दो और वाहन बरामद किए गए, जिनमें एक क्रेटा और दूसरी सेंट्रो कार है. यह दोनों वाहन नेताजी सुभाष पैलेस और विकासपुरी इलाके से चोरी हुए थे.

डीसीपी ने बताया कि अजय के खिलाफ दिल्ली के अलग- अलग थानों में पहले से ही वाहन चोरी के 28 मामले दर्ज हैं. इसके खिलाफ हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी वाहन चोरी के मामले चल रहे हैं. पुलिस के अनुसार साल 2018 में जेल से बाहर आने के बाद आजय वाहन चोरी की 50 वारदातें अंजाम दे चुका है. वह पुराने मॉडल के वाहनों को टारगेट करता था, क्योंकि पुरानी गाड़ियों को मास्टर की से स्टार्ट करने में आसानी होती थी. द्वारका जिले के बिंदापुर इलाके में 50 लाख की रंगदारी न मिलने पर बिजनेसमैन पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके नंदू गैंग से जुड़े होने का दावा करते हुए इनके पास से लूटी हुई होंडा सिटी कार, 3 पिस्टल और 9 कारतूस बरामद किए जाने की जानकारी दी है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement