ठाकरे सरकार : मुंबई में बनेगा बड़ा आसमानी झूला
मुंबई : ठाकरे सरकार ने लंदन के टेम्स नदी के तट पर बने लंदन आई की तर्ज पर मुंबई आई के निर्माण का ड्रीम प्रोजेक्ट तैयार किया है. बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस योजना का खुलासा किया. इस योजना के पूरा होने के बाद लोगों को आसमान से मुंबई के अद्भुत नज़ारे को देखने का मौका मिलेगा. अजीत पवार ने बताया कि 'मुंबई आई' का निर्माण बांद्रा-वर्ली सी लिंक के पास स्थित जमीन पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीआरजेड व अन्य परमिशन को हासिल करने में दिक्कत न हो, इसके लिए बांद्रा-वर्ली सी लिंक का चुनाव किया गया है. पवार ने कहा कि इस योजना से मुंबई में पर्यटन उद्योग को गति मिलेगी और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि झूले की ऊंचाई क्या होगी. लंदन में बने झूले की ऊंचाई 135 मीटर है. 4 साल पहले बीएमसी ने बांद्रा बैंड स्टैंड के पास लिए 14 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में मुंबई आई की योजना को पूरा करने का प्लान बनाया था. इसके तहत दुनिया के सबसे ऊंचे 630 मीटर ऊंची फेरी व्हील बनाने का प्लान था, लेकिन फंड की कमी के कारण यह प्रोजेक्ट ठंडे बस्ते में चला गया था.
लंदन की टेम्स नदी पर लंदन आई नामक एक बड़ा झूला है, जो पूरी दुनिया के पर्यटकों के बीच आकर्षण का बड़ा केंद्र है. इसकी ऊंचाई करीब 135 मीटर है.1999 में शुरू हुए इस झूले को दुनिया का सबसे ऊंचा झूला कहा जाता था. इसमें आराम से बैठकर पूरे लंदन का मजा लिया जा सकता है.आई लंदन से पूरे शहर का एक पूरा चक्कर लगाने में करीब 30 मिनट का समय लगता है. एक आंकड़े के मुताबिक़, हर साल करीब 35 लाख पर्यटक लंदन आई का मजा लेते हैं.