भिवंडी : भटके हुए 8 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने परिजनों से मिलाया
भिवंडी :14 जनवरी को भिवंडी शहर से भटक कर एक 8 वर्षीय बालक दानियाल अयूब अंसारी पिंपलास गांव में पहुंच गया था, जो पुलिस को मिला. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बालक को घर का पता नहीं मालूम था, लेकिन उसे स्कूल का नाम मालूम था जिसकी पूछताछ करने के बाद कोंनगांव पुलिस स्टेशन के बीट मार्शल क्रमांक 2 के कर्मचारी ने उसके परिवार का पता निकाल कर उसकी मां सकीना अयूब अंसारी, निवासी सत्तार मेडिकल के पीछे, पिरानी पाड़ा, शांतिनगर भिवंडी को सुरक्षित तरीके से उसे सौंप दिया. बच्चे के परिवार वालों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए बच्चे के मिलने के प्रति पुलिस का आभार व्यक्त किया है. विदित हो कि भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के निर्देश पर भिवंडी शहर स्थित 6 पुलिस स्टेशनों में लापता बच्चों की खोज के लिए मुस्कान पथक बनाया गया है. मुस्कान पथक में शामिल पुलिस अधिकारी, कर्मचारी कर्मठता से अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. मुस्कान पथक की मानीटरिंग खुद पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे के मार्गदर्शन में की जा रही है.