ठाणे, बैंक में नौकरी लगाने और म्हाडा का घर दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर ठग को ठाणे पुलिस की हफ्ता विरोधी दस्ते ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत वडेकर उर्फ अरविंद सोनटक्के के खिलाफ नागपुर, सातारा, नाशिक, नंदूरबार, पुणे, औरंगाबाद और मुंबई के अलग-अलग स्टेशनों में दर्जनभर मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभी करीब एक करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। ठाणे पुलिस के हफ्ता विरोधी दस्ते के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजकुमार कोथमिरे ने बताया कि प्रशांत को गिरफ्तार कर सातारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। सातारा के शिरवल पुलिस स्टेशन में बेबी ताई सोलेकर सहित कुल ९ लोगो ने प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। प्रशांत के कल्याण में होने की खबर हफ्ता विरोधी दस्ते को मिली थी जिसके बाद राजकुमार कोथमिरे की अगुवाई में कल्याण के टावरी पाड़़़ा स्थित सनखेश्वर प्रेसिडेंसी में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोथमिरे के अनुसार प्रशांत विभिन्न मासिक मैगजीन और टेलीफोन डिरेक्टरी से लोगो के नंबर लेता था और फिर उन्हें संपर्क करता था। तेज तर्रार बोल बच्चन के चलते प्रशांत लोगो को झांसे में लेता था। लोग उसकी बातों पर विश्वास कर लेते थे। लोग रिजर्व बैंक में नौकरी या म्हाडा का घर पाने की लालच में उसे रुपये दे देते थे। लोग पांच से दस लाख आसानी से प्रशांत को देते थे। रुपये लेने के बाद जब लंबे समय तक लोगों को नौकरी और घर नहीं मिलता तो ठगी का अहसास होने पर पुलिस स्टेशन में शिकायत करते थे।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement