भदोही : भूत-प्रेत के चक्कर में हुई भाई ही बना भाई का जान का दुश्मन
भदोही जिले में भूत-प्रेत के चक्कर में दो भाइयों ने अपने चचेरे भाई को पीटकर मार डाला। घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के लालीपुर बहरिया गांव में बुधवार सुबह हुई थी। हत्यारोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। बृहस्पतिवार को दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में मीडिया को बताया कि बुधवार की सुबह लालीपुर बहरिया गांव में महावीर प्रजापति की हत्या हो गई। मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 12 घंटे के अंदर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने गड़ेरियापुर से आरोपी शिवशंकर प्रजापति और दयाशंकर प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रक्तरंजित हॉकी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि महावीर प्रजापति उनके पट्टीदार थे।
जिन्होंने हमारे परिवार और पिता हूबलाल प्रजापति के ऊपर भूत-प्रेत कर दिया था, जिसकी वजह से 17 जनवरी को उनकी मौत हो गई। घर की एक छोटी बच्ची का हाथ भी टूट गया था। इससे उसके और भाई के मन में प्रतिशोध की भावना उत्पन्न हो गई। महावीर को खेत में अकेले पाकर उनकी पीट कर हत्या कर दी। गिरफ्तारी टीम में स्वाट प्रभारी अजय सिंह, सचिन झा, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, प्रभारी निरीक्षक भदोही श्रीकांत राय, अवधेश सिंह, मनोज राय आदि रहे। भदोही कोतवाली क्षेत्र के लालीपुर (बहरिया) गांव में बुधवार को भूमि विवाद में चचेरे भाइयों ने महावीर प्रजापति(55) की लाठी से पीट कर हत्या कर दी। मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। लालीपुर गांव निवासी महावीर प्रजापति(55) का चचेरे भाइयों के साथ जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। बुधवार सुबह वह किसी करीबी से मिलकर घर आए और उसके बाद खेत देखने जा रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे चचेरे भाइयों ने सिर पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
वे लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। घरवाले उन्हें महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय भदोही ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर वहां भीड़ जुट गई। चौकी इंचार्ज मोढ़ अजय कुमार मिश्रा, सीओ भदोही और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक के बेटे कृष्ण कुमार की तहरीर पर पुलिस ने दयाशंकर और रमाशंकर प्रजापति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामबदन सिंह ने कहा कि आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस प्रकरण में कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।