दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एक फाइव स्टार होटल में ठहरे एक युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक युवक की पहचान करन चंद्रा (24 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह मालवीय नगर का रहने वाला था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें शुक्रवार शाम चार बजकर 10 मिनट पर खबर मिली कि होटल में ठहरे एक व्यक्ति के कमरे से दुर्गंध आ रही है। पुलिसकर्मियों ने होटल के कर्मचारियों के साथ मिलकर कमरे का दरवाजा खोला और करन चंद्रा को मृत पाया। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि वह 19 जनवरी से होटल में रुका हुआ था और 20 जनवरी से उसने कमरे के बाहर परेशान न करें (डॉन्ट डिस्टर्ब) का टैग लगा रखा था। उन्होंने बताया कि उसके कमरा खाली करने के निर्धारित दिन ड्यूटी मैनेजर ने मोबाइल और इंटरकॉम पर व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उधर से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने बताया कि शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement