हरिद्वार : हरिद्वार में अमेजॉन स्टोर में हुई चोरी का मास्टर माइंड कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय ही निकला। क्रिमीनल इंवेस्टीगेशन यूनिट (सीआईयू) और कनखल पुलिस की संयुक्त टीम ने वारदात का खुलासा करते हुए डिलीवरी ब्वॉय को दबोच लिया जबकि वारदात को अंजाम देने वाले उसके तीन साथी फरार हैं।  चोरी हुई रकम में से 7.69 लाख की रकम बरामद कर ली गई है। एसएसपी ने चौबीस घंटे में वारदात का खुलासा होने पर पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है। सोमवार को लक्सर मार्ग पर बने अमेजॉन स्टोर से करीब 12 लाख की रकम चोरी करने का मामला सामने आया था।
 सीआईयू और कनखल पुलिस की चार टीमें वारदात के खुलासे में जुटी थी। मंगलवार को कनखल थाना कैंपस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवुदई कृष्णराज एस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार को खोखरा तिराहा पर वाहन चेकिंग के दौरान वारदात में प्रयुक्त कार रोकी गई। कार चला रहे युवक समीर शेख पुत्र इरशाद निवासी सुभाषनगर ज्वालापुर के कब्जे से 7.69 लाख की रकम बरामद हुई। बकौल एसएसपी कि अमेजॉन स्टोर में कई साल से डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर कार्यरत समीर ने ही वारदात का ताना बाना बुना था।
घटना को अंजाम देने के दौरान वह कुछ दूरी पर अपनी ईको स्पोर्ट कार लेकर मौजूद था, उसके तीन साथियों अमजद पुत्र मुबारिक निवासी वार्ड नंबर 19 अमरोहा यूपी, विकास उर्फ काले पुत्र तेजवीर सिंह निवासी गांव ठाठ जट राजा का ताजपुर बिजनौर यूपी और मोनू पुत्र रामपाल निवासी जगदीशपुर नजीबाबाद बिजनौर यूपी ने ही कटर से ताले काटकर रकम उड़ाई थी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी जानता था कि तीन दिन का कैश स्टोर में ही रखा हुआ है। इसलिए उसने मौके का फायदा उठाया। बाकी की रकम फरार साथियों के पास है, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।  इस अवसर पर एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एसओ विकास भारद्वाज, सीआईयू प्रभारी राजीव चौहान आदि मौजूद रहे।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement