जमीन के फर्जीवाड़े में पांच प्रॉपर्टी डीलरों पर मुकदमा दर्ज, 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप
देहरादून: देहरादून में जमीन के फर्जीवाड़े में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच प्रॉपर्टी डीलरों के खिलाफ नेहरू कालोनी थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। ग्राम भागुवाला, तहसील नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी अबरार आलम ने इस संबंध में पहले पटेलनगर कोतवाली और फिर आईजी गढ़वाल की एसआईटी से भी शिकायत की गई थी। मुकदमा दर्ज न होने पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट से गुहार लगाई थी।
जिसमें बताया गया कि जमीन खरीद के नाम पर उनसे 12 लाख रुपये हड़प लिए हैं। फर्जीवाड़े का पता लगने पर रकम लौटाने को कहा गया तो मारपीट और गाली गलौच की। यही नहीं पुलिस में शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी गई। कोर्ट के आदेश पर नेहरू कॉलोनी थाने की पुलिस ने हितेश अरोड़ा (निवासी कांवली, हाल निवासी पर्ल्स पैराडाइज फ्लैट्स सहस्त्रधारा रोड), सलीम (निवासी मीराकपुर अलिश पंजीवाला जसमौर, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश), विशाल (निवासी रेलवे कॉलोनी पंचकुला हरियाणा), सीताराम (निवासी बंजारावाला माफी) और प्रदीप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ नेहरू कालोनी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि प्लॉट खरीद का सौदा और धमकी देने की घटना नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र की बताई गई है। इसलिए मुकदमा नेहरू कालोनी थाने में दर्ज कर जांच की जा रही है।