नागपुर : युवाओं में सिटी के बाहर हाईवे पर स्थित रेस्टारेंट, ढाबे में पार्टी करने का चलन बढ़ गया है. नशे की हालत में रैश ड्राइव के कारण सिटी के बाहर हाईवे समीप रेस्टारेंट में पार्टी करना युवाओं के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. सिटी और हाईवे पर सड़क दुघर्टनाओं में मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है. 2 दिन पहले देर रात वर्धा रोड स्थित ढाबे से बर्थडे पार्टी कर लौट रहे छात्रों की कार अनियंत्रित हो जाने से मोड़ पर गाड़ी बुरी तरह पलट गई. इस भयानक हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और बाकी अन्य 7 गंभीर रूप से घायल हुए. इसके पहले भी इस प्रकार के कई हादसे हाईवे पर हुए हैं, जिसमें चालक और उसमें सवार लोगों की मौत हो गई. यातायात विभाग द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में सिटी में 896 दुर्घटनाएं हुई जिसमें से 221 हादसों में लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं वर्ष 2019 में यह आंकड़ा गिर कर 774 पर पहुंच गया, जिसमें 233 लोगों की सड़क हादसे में मौके पर मौत हो गई. इस वर्ष जनवरी में 22 दिनों में 24 सड़क दुघर्टनाएं हुई, जिसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

हाईवे पर इस प्रकार के कई हादसे हो रहे हैं. वर्धा रोड, अमरावती रोड, काटोल रोड, हिंगना रोड समेत अन्य हाईवे और छोटे मार्गों पर ऐसे कई हादसे हुए हैं, जिसमें युवाओं की मौत हो गई. वर्धा मार्ग पर हुए हादसे की तरह गत वर्ष अमरावती रोड पर भी इसी प्रकार का भयानक हादसा हुआ था, जिसमें सवार सभी छात्रों की मौत हो गई थी. हादसा इतना भयानक था कि देखने वालों का दिल दहल गया. हाईवे पर पार्टियां करने का चलन पिछले कुछ वर्षों में काफी बढ़ गया है. पुलिस नियमित तौर पर सिटी में कार्रवाई तो करती है, लेकिन हाईवे पर स्थित रेस्टारेंट में अवैध रूप से जारी शराब पार्टियां पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. यदि इन रेस्टारेंट चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए तो हाईवे पर इस प्रकार के जानलेवा हादसों पर रोक लग सकती है.

दरअसल पिछले कुछ वर्षों में सिटी से बाहर निकलने वाले हर किसी हाईवे पर कई नये ढाबे खुल चुके हैं, जहां हर दिन युवाओं की भारी भीड़ लगी रहती है. सिटी में स्थित होटल और ढाबों पर हुक्कापार्लर व अवैध रूप से शराब पीने वालों पर कार्रवाई होने के कारण युवा वर्ग सिटी के बजाए शहर के बाहर हाईवे पर स्थित रेस्टारेंट और होटलों में जाकर पार्टियां करना पसंद कर रहे हैं. हाईवे पर स्थित रेस्टारेंट को इस प्रकार बनाया जा रहा है कि वहां पार्टी करने के लिए अधिक से अधिक युवा आकर्षित हो सके. पुलिस द्वारा रेस्टारेंट पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन फाइन लगाकर उन्हें छोड़ दिया जाता है. वहां आने वाले ग्राहकों को खाने के साथ हुक्का, शराब, सिगरेट सभी प्रकार की सुविधा दी जाती है. डीसीपी ट्राफिक विक्रम साडी ने बताया कि रेस्टारेंट में पार्टियों के कारण हाईवे पर इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं, यह सही नहीं है, लेकिन हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए वीकेन्ड शनिवार और रविवार को ड्रन्क एंड ड्राइव की विशेष कार्रवाई की जाएगी. वर्धा रोड, अमरावती रोड, काटोल रोड और अन्य हाईवे पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement