उल्हासनगर : उल्हासनगर में एक बड़े व्यापारी की बहू द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. लड़के पक्ष ने मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के आगे उनकी एक नहीं चली और मामला दर्ज करते हुए मृतक के पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विनय चुग अब 27 मार्च तक पुलिस रिमांड पर है.

पूरा देश जिस समय जनता कर्फ्यू का पालन कर रहा था उस समय एक बाप, उसकी मां अपनी बेटी की मौत से आहत एक पिता और उसकी माँ बेटी के मृत शरीर के उसके सिरहाने बैठकर विवाहिता बेटी की मौत पर मातम मना रहे थे. तीन साल पहले बड़े लाड़ प्यार से अपनी बेटी को डोली में बैठाने वाले बाप पर मानो पहाड़ टूट पड़ा हो. हालांकि विठ्ठलवाड़ी पुलिस ने पहले एडीआर के तहत मामला दर्ज किया था उसके बाद देर रात आईपीसी 304 (ब),498 (अ), 34 के तहत मामला दर्ज कर विवाहिता के पति विनय चुग को गिरफ्तार कर लिया. मामले की तफ्तीश पुलिस उपनिरीक्षक राजपूत कर रहे हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement