मुंबई : एक संदिग्ध मरीज पर प्रति दिन हजार रुपए खर्च
मुंबई : मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मामलों के साथ-साथ बाहर से आने वाले संदिग्धों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में जरा सा संदेह होने पर उक्त लोगों को सेवन हिल्स अस्पताल में क्वारंटाइन किया जा रहा है. क्वारंटाइन किए गए प्रत्येक व्यक्ति के खानपान- मास्क, एंटरटेनमेंट और अन्य सुविधाओं पर मनपा रोजाना 1000 रुपए खर्च कर रही है. विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहना अनिवार्य है फिर चाहे उनमें लक्षण हो या नहीं. इन सभी लोगों को रखने के लिए बीएमसी ने सेवन हिल्स अस्पताल में क्वारंटाइन सेंटर बनाया है. इस सेंटर में फिलहाल 300 लोगों को रखा गया है. इन लोगों को 14 दिनों तक सेंटर में रखा जाएगा. बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने बताया कि क्वारंटाइन में रखे गए लोगों का डायरेक्ट और इन-डायरेक्ट खर्च कुल मिलाकर हजार रुपए होते हैं.
डायरेक्ट एक्सपेंस में खाना, मास्क, सेनेटाइजर इत्यादि पर खर्च किया जाता है, जबकि इनडायरेक्ट खर्च की बात करें तो टीवी, इंटरनेट, वहां काम करने वाले स्टाफ का खर्च, साफ-सफाई बेड चद्दर इत्यादि का खर्च समावेश है. अपनों से दूर एक ही जगह रहकर लोग अकेलापन और बोरियत महसूस करने लगते हैं. बोरियत में यह क्वारंटाइन सेंटर छोड़ बाहर न जाएं इसके लिए हम उन्हें सभी मुमकिन सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं. उन्हें बाहर से फ़ूड ऑर्डर करने का विकल्प दिया है जिसके लिए उन्हें खुद पैसे अदा करना होगा. हमने सभी से अपील को है कि अपनी और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर 14 दिन सेंटर में बिताएं.