ठाणे : ऊंचे दाम पर सामान बेचने वालों पर होगी कार्रवाई : महापौर
ठाणे : कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अब 21 दिनों का लॉक डाउन हो चुका है. ऐसे में रफ्तार थम सी गई है, लोग घरों में बंद हैं तो दुकानें अन्य जरूरी सामानों की कमी महसूस हो रही है. लोग महीने भर का सामान घर में रखते नजर आ रहे हैं. जिसका फायदा कुछ दुकानदार भी उठाते दिख रहे हैं और सामानों को अधिक दाम पर बेच रहे हैं. ऐसे में महापौर नरेश म्हस्के ने चेतावनी दी है कि देश की वर्तमान परिस्थिति का फायदा उठाकर रोजमर्रा के सामानों को ऊँचे दामों में बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
म्हस्के ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों के दौरान कई दुकानदारों द्वारा उनके पास रहे माल के दामों को बढ़ाकर बेचने की शिकायत मिली है. इसलिए ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है. म्हस्के ने ठाणे शहर के नागरिकों से आह्वाहन किया है कि जिस किसी भी स्थान पर उनसे अधिक दाम वसूला जा रहा हो और दुकानदार उनके साथ ठगी कर रहे हों या सामानों की कालाबाजारी कर रहे हों, तो वे तुरंत अपने पास के शिवसेना शाखा या स्थानीय नगरसेवक को फोन के जरिये सूचित करें. शिकायत मिलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई तत्काल की जाएगी. महस्के ने चेतावनी दी है कि देश पर आई इस विकट परिस्थिति में लोगों को ठगने वालों को कत्तई बख्शा नहीं जायेगा.