Latest News

मुंबई :  संकट के इस घड़ी में बीएमसी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों, नर्स, कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला हुआ है. लॉकडाउन के समय डॉक्टरों को भर पेट आहार की भी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में ताज होटल ने मोर्चा संभालते हुए बिना किसी शुल्क के रोजाना अस्पतालों में दिन और रात का खाना मुहैया करवा रहे हैं. होटल की इस पहल से सभी लोग खुश है और बोल रहे हैं वाह ताज!.

लॉकडाउन के कारण कुछ मेस में सीमित खाना बन रहा था. इस समस्या को लेकर डॉक्टरों ने राज्य के सीएम उद्धाव ठाकरे से गुहार भी लगाई थी. इसी बीच बीते 4 दिनों से बीएमसी के अस्पतालों में खाना मुहैया कराने का कार्य ताज कैटरर्स कर रहा है. बीएमसी के वार्ड अधिकारी हर्षद काले ने बताया कि मानवता के आधार पर ताज ने हमारे कुछ अस्पतालों में लंच और डिनर मुहैया करा रहा है.

कस्तूरबा अस्पताल में 600 , नायर में 750, केईएम में 1500 और सायन में 1000 लोगों के लिए बीते 4 दिनों से खाना भेज रहे हैं. खाने में डाल, चावल, सब्जी, सलाद, ब्रेड बटर, फ्रूट, जूस, चॉकलेट और एक छोटा पानी का बोतल दे रहे हैं. बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने ताज के इस पहल का स्वागत करते हुए आभार प्रगट किया है. वहीं अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी भी खुश है. एक कर्मचारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि बहुत ही अच्छे क्वालिटी और पोषक आहार दिया जा रहा है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement