Latest News

मुंबई : साउथ मुंबई के जो हार्ट सर्जन कोरोना संक्रमित पाए गए, उन्होंने पिछले हफ्ते ही 5 मरीजों की सर्जरी की थी और 40 अन्य के संपर्क में आए थे। इनमें से 14 हाई-रिस्क कैटिगरी में रखे गए हैं। फिलहाल डॉक्टर को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्जन के 85 साल के पिता भी कोरोना संक्रमित थे जिनकी गुरुवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। सर्जन गुरुवार सुबह तक अस्पताल में ड्यूटी पर रहे। उनका बेटा मार्च के दूसरे हफ्ते ही लंदन से लौटा है और वह भी कोरोना मरीज है। संक्रमित डॉक्टर ने जिन मरीजों की सर्जरी की उन्हें उनके रिलेटिव के साथ क्वारंटाइन किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, बीएमसी ने 40 मरीजों का पता लगाया गया है जो डॉक्टर के संपर्क में आए थे। अथॉरिटी ने ऑपरेशन थिअटर और सर्जिकल आईसीयू को भी बंद कर दिया है। जिन मरीजों की सर्जरी हुई थी, उनमें से दो के सैंपल भेजे गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

इनमें से एक बाइकुला निवासी 73 साल के बिजनसमैन हैं जो 20 मार्च को बाइपास सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे। सोमवार को उनकी सर्जरी हुई थी। मरीज के बेटे ने बताया, 'सर्जरी सफल हुई थी और हम सब बेहद खुश थे। डॉक्टर ने मेरे पिता को गुरुवार तक देखा था। गुरुवार को वह सीटी स्कैन के लिए अस्पताल लेकर आए। अब हमें बताया गया कि उन्हें वायरस है और उनके पिता का गुरुवार को निधन हो गया था।' बुजुर्ग मरीज के पोते ने कहा, 'एक डॉक्टर इतना लापरवाह कैसे हो सकता है? जबकि उन्हें अपने परिवार की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी पता था। मेरे चाचा दादा के साथ अस्पताल में हैं। अस्पताल हमसे दूसरी मेडिकल फेसिलिटी में जाने को कह रहा है और हमें जरूरी मदद भी उपलब्ध नहीं करा रहा है। दोनों को अस्पताल न आने की सलाह दी गई है।'

पोते ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आए।' इसी तरह सर्जन ने नवी मुंबई की वाशी निवासी 78 साल की महिला का भी ऑपरेशन किया था। महिला के बेटे ने बताया, 'मेरी मां को सोमवार को भर्ती कराया गया था और बुधवार को बाइपास सर्जरी हुई थी। सर्जरी सफल रही और हमें लगा अब सबकुछ ठीक है लेकिन अगले दिन हमें पता चला कि सर्जन के पिता अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें वायरस है। शुक्रवार को बीएमसी और पुलिस अधिकारी आए और परिसर को सील कर दिया।' महिला के बेटे ने कहा, 'अब हमें बताया गया कि जो लोग अस्पताल में थे, उन्हें खतरा है। मैं हैरान हूं क्योंकि बीएमसी ने किसी मरीज के परिवार से टेस्ट के लिए संपर्क नहीं किया। मैं अपनी मां के रिजल्ट का इंतजार कर रहा हूं।' डी वॉर्ड के सहायक नगर आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ ने कहा कि 'बीएमसी ने डॉक्टर के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया है। हम अस्पताल को डिसइंफेक्टेड कर रहे हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement