भिवंडी : भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में विदेश से आई एक महिला होम क्वारंटाइन किए जाने के बावजूद लापरवाही बरते जाने पर सूचना के बाद डॉक्टरों ने उसेेे मुंबई-नासिक महामार्ग स्थित आमंत्रा इमारत के बगल बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार 8 दिन पूर्व भोईवाड़ा पुलिस स्टेशन अंतर्गत क्षेत्र में रहने वाली एक महिला  विदेश से आई थी. विदेश से आई महिला के हाथ पर एयरपोर्ट पर सिक्का लगाकर उसे होम क्वारंटाइन में रखा गया था. लेकिन महिला के घर से निकल कर बाजार आदि में घूमने की शिकायत के बाद मनपा स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मदद से उसे ले जाकर आमंत्रा स्थित होम क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

 विदित हो कि भिवंडी में कुल 62 लोग होम क्वारंटाइन हैं, जिनमें 25 लोग 14 दिवस की समय सीमा को पार कर चुके हैं एवं 37 लोग होम क्वारंटाइन में हैं. इन लोगों की जांच हेतु सुबह-शाम स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस घर-घर जाकर जांच कर रही है. भिवंंडी मनपा प्रशासन ने होम क्वारंटाइन हुए सभी लोगों से 14 दिनों की समयावधि के पूर्व स्वास्थ्य सुरक्षा के मद्देनजर घरों से बाहर न निकलने की अपील की है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement