नवीमुंबई : कोरोना को फैलने से रोकने के लिए केंद्र व राज्य  सरकार के द्वारा लॉक डाउन किया गया है. जिसका उल्लंघन करके बेवजह घूमने वाले 5 लोगों पर उरण पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. उरण पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जगदीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में जीतेंद्र मधुकर जोशी (20), भूपेंद्र श्यामबिहारी शुक्ला (23), भालचंद्र अंनत पंडित (48), गणेश मोतीराम राठोड़ (36) व किशोर शिवशरण बनसोड (24) के खिलाफ प्रतिबंध के कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement