विरार : लाकडाउन की उड़ाई जा रही धज्जियां
विरार : पालघर जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने केेे लिए प्रशासन द्वारा जहां कई कदम उठाए जा रहे हैं वहीं विरार पूर्व के कई इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे यहां कोरोना जैसी महामारी तेजी से फैलने की आशंका बढ़ गई है.
फूलपाड़ा, सहकार नगर, जीवदानीपाडा, नारायण नगर व गोविंद नगर जैसे कई इलाकों में लोग खुलेआम गलबहियां करते देखे जा रहे हैंं. लोग किसी एक के घर में बैठकर पत्ता खेल रहे हैं, इसी के साथ ही लॉकडाउन के कारण बतखपाडा में सड़कों पर खड़े रिक्शों में कई-कई युवक बैठक मोबाइल मेंं गेम खेलते नजर आ रहे हैं. बतखलपाडा में ही बिल्डिंगों के नीचे सड़क के किनारे लोग झुंड में दिनभर बैठे रहते हैं और पुलिस आने पर ये लोग या तो अपनी सोसायटी में घुस जाते हैं या फिर पीछे गलियों में भाग जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद फिर आकर बैठ जाते हैं.
सी के मना करने पर ये लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. यहां दुकानों पर एक युवक सामान लेने आता है तो उसके साथ कई और आकर वहां खड़े हो जाते हैं. यहां महिलाएं भी आम दिनों की ही तरह ही सामान लेने झुंड में निकलती हैं और एक-दूसरे से सटकर ही चलती हैं.हद तो तब हो जाती है, जब नल में पानी आता है, उस समय सड़क पर भारी भीड़ जमा हो जाती है. विरार के मछली बाजारों में मछली खरीदने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है. यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आती है. ऐसे में कोरोना महामारी के संक्रमण के और बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है.