नाशिक : नाशिकवासियों के लिए आगामी 15 दिन अहम
नाशिक : जिलाधिकारी सूरज मांढरे ने कहा, कोरोना वायरस न बढ़े इसलिए नाशिकवासियों के लिए आगामी 15 दिन अहम है. इसलिए सभी ने संचार बंदी और ला डाउन का पालन कर प्रशासन को सहयोग करें. मालेगांव में लोकसंख्या अधिक होने से कोरोना वायरस होने की संभावना अधिक है. इसलिए नागरिकों ने देश, राज्य और अन्य जिलों से आए नागरिकों की जानकारी प्रशासन को देना आवश्यक है. तभी हम इस महामारी से बच सकते हैं. जिले में 28 मार्च को पहला कोरोना पीड़ित मिला. तभी से लेकर अब तक यह संख्या 13 हो गई है.
कोरोना का प्रसार रोकने के लिए नागरिकों ने घर में ही रहने की जरूरत है. साथ ही जीवनाश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए भीड़ न करें. बिना वजह सड़कों पर न घूमे. कोरोना का प्रसार जिले में देरी से हुआ इसलिए स्थिति नियंत्रण में है. इस आपदा स्थिति में राजस्व, पुलिस, आरोग्य, जिला परिषद, मनपा आदि यंत्रणा उपाय योजना कर रहे हैं, जिसे सफल बनाने के लिए नागरिकों का योगदान अहम है. मालेगांव में पावरलूम का प्रतिशत अधिक होने से यहां के नागरिकों की क्षमता कम है. साथ ही जहां पर टीबी के मरीज अधिक हैं. वहां पर कोरोना वायरस होने की संभावना अधिक है. इसलिए नागरिकों ने सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करना आवश्यक है, जो इसका उल्लंघन करेगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.